अवैध संबंध के शक में पति ने फांसी लगाने के पहले पत्नी सहित दो बच्चों और सास का गला रेताभागलपुर पुलिस लाइन में मिले 5 शव

By Team Live Bihar 142 Views
3 Min Read

मुजफ्फरपुर: भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में पांच शव मिलने की खबर मिलते ही सनसनी फैल गयी। क्वार्टर नंबर- 38 से एक महिला कॉन्स्टेबल नीतू, उसके पति पंकज, दो बच्चों (5 साल का बेटा, 3 साल की बेटी) और उसकी मां की लाश मिली है। कॉन्स्टेबल के पति पंकज ने पूरे परिवार की पहले हत्या की, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी के अवैध संबंध के शक में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया । पति ने परिवार के 4 लोगों का गला रेता, जबकि खुद फंदे से लटक जान दे दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पंकज ने परिवार के चार लोगों की हत्या की बात कबूल की है। नीतू फिलहाल एसएसपी कार्यालय में तैनात थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी और कर्मी मौजूद हैं। कॉन्स्टेबल नीतू कुमारी 2015 बैच की थीं।

मौके पर पहुंचे डीआइजी विवेकानंद ने घटना के बारे में बताया कि, ‘कॉन्स्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों और नीतू की मां का शव मिला है। चारों का गला रेता गया है। जबकि नीतू के पति का शव टंगा हुआ मिला है। सुबह जब दूध देने के लिए दूध वाला आया तब दरवाजा नहीं खुला, इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। घर में 5 लोगों का शव पड़ा हुआ था। सिटी एसपी राज के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक परिवार के परिजनों को सूचना दे दी गई है।’

उन्होंने ये भी बताया कि ‘आसपास के पुलिस कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। दोनों के बीच का झगड़ा सड़क पर भी कई बार आ जाता था। कल शाम भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। हालांकि ये घटना कल्पना से परे है।’

डीआजी विवेकानंद ने कहा कि ‘एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें अवैध संबंध का आरोप पति ने लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।’

आरा निवासी पंकज और बक्सर की नीतू ने प्रेम विवाह किया था। दोनों पहले एक मॉल में साथ काम करते थे। इस बीच नीतू ने कुछ साल पहले सिपाही परीक्षा पास की। परिवार खुशी से रह रहा था, लेकिन पंकज को नीतू के अवैध संबंध को लेकर शक था। इसे लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होने लगा और उसका दर्दनाक अंजाम सामने आया ।

Share This Article