\आरा, विशेष संवाददाता
रोहतास में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर अंकुश लगा है.इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी और राजस्व में वृद्धि हुई है. परिवहन विभाग की इस सख्ती से वहां मालिक पशोपेश में आ गए हैं. परिवहन विभाग का निर्धारित लक्ष्य 92 करोड़ का है जिसमे विभाग ने अब तक ८६ करोड़ की वसूली कर ली है. यह सब सघन जांच अभियान से संभव हुआ है।
परिवहन विभाग दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अतिरिक्त मालवाहक बड़े ट्रेलरों के विरुद्ध भी सघन जांच की कार्रवाई कर रहा है. रोहतास के जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने रविवार को बताया कि आने वाले दिनों में बकाया राशि प्राप्त करने के लिए सभी एजेंसियों पर जोर दिया जा रहा है. इन दिनों लगातार सासाराम के पुरानी जीटी रोड, समाहरणालय गेट, पोस्ट ऑफिस चौक और करगहर मोड़ सहित विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
अधिकारी दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट और कार चालकों के सीट बेल्ट की सुरक्षा मानकों की जांच कर रहे हैं. साथ ही वाहन दस्तावेजों की भी सत्यता की जांच की जा रही है. मालवाहक गाड़ियों के भी नियम विरुद्ध परिचालन पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जा रहा है.उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.विभाग के अनुसार यह विशेष अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा ताकि निर्धारित लक्ष्य की राशि की वसूली हो सके.
सघन वाहन जांच से हुई राजस्व में वृद्धि
