मधुबनी की बेनीपट्टी सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार नीरज झा का निधन, एम्‍स में ली आखिरी सांस

By Team Live Bihar 79 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान चल रहा है। इस बीच एक दु:खद खबर मधुबनी से आई है। यहां की बेनीपट्टी सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार नीरज झा का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित नीरज पिछले कई दिनों से एम्‍स में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि नीरज झा पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। दस दिन पहले उन्‍हें एम्स पटना में भर्ती कराया गया था। उन्‍हें मधुमेह की भी शिकायत थी। वह जिस बेनीपट्टी सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार थे वहां तीसरे और अंतिम चरण में यानी आज ही मतदान हो रहा है।

एम्‍स में इलाज के दौरान उन्‍होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। नीरज झा के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार नीरज झा जदयू से जुड़े थे लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी छोड़ निर्दलीय पर्चा भरा था। इस बार बेनीपट्टी सीट से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। जदयू नेता रहे नीरज के चुनाव मैदान में उतरने से बेनीपट्टी सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया था। उनके निधन की खबर से समर्थक दु:ख हैं। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी में पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.3 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Share This Article