- Advertisement -

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार कल से लगातार अपने नव-निर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं विधायक भी नीतीश कुमार से मिलने के लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज निर्दलीय विधायक के रूप में चुने गए सुमित सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. बता दें कि सुमित सिंह जेडीयू के पूर्व नेता और एक जमाने में नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक इन दोनों की मुलाकात सीएम आवास पर हुई है. बताया जाता है कि खुद अशोक चौधरी उन्हें लेने आए थे. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि सुमित सिंह जेडीयू के पाले में जे सकते हैं. बता दें कि सुमित सिंह को जेडीयू से टिकट नहीं मिलने पर वे जमुई के चकाई से निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्होंने जीत दर्ज की.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव समाप्त हो चुका है. जनता ने एनडीए को भारी बहुमत दिया है. जिसके बाद एनडीए सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. हालांकि चुनाव के बाद जो एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनते दिख रही थी. लेकिन परिणाम ठीक उसके विपरीत आया है. राज्य की जनता ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत दिया है. वहीं आरजेडी की ओर से अभी भी बीजेपी पर जनमत को लूटने का आरोप लगाया है.

वहीं महागठबंधन की हार होने के बाद कई दलों ने इसकी ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा है. यहां तक कि खुद कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने इस बात को स्वीकारा भी है कि कांग्रेस की खराब प्रदर्शन के कारण महागठबंधन को हार मिली है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here