- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार के अन्य जिलों की ही तरह छपरा में भी किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का असर सुबह से ही देखा जा रहा है. शहर के ब्रह्मपुर पुल पर राजद और सीपीआई-एम के विधायक के नेतृत्व में पार्टी समर्थकों ने एनएच-19 पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने उत्तरप्रदेश, सीवान और पटना जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बंद के दौरान किसी तरह का उपद्रव ना हो इसके लिए सारण एसपी धूरत सावली सांवलाराम ने पूरे शहर में पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की है, ताकि किसी तरह से लॉ एंड आर्डर की समस्या उत्पन्न ना हो.

कृषि कानून के विरोध में किसानों के साथ छपरा के मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय की नेतृत्व में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता कृषि कानून को काला कानून बताते हुए प्रदर्शन करते दिखे.

इस दौरान राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि भारत की सभी किसान संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया है. महागठबंधन किसानों का समर्थन करती है. आज पूरे बिहार में धान की खरीदारी नहीं हो रही. ना ही किसानों को बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इधर, सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर आज पूरे भारत में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार निर्लज्जता की सारी हदें पार दी हैं. बैठक पर बैठक हो रही है. लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here