जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 ठिकानों पर सेना हमला किया। यह पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। अब भारतीय सेना ने इस हमले का करारा जवाब दिया है।
इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस ऑपरेशन को लेकर सख्त शब्दों में कहा – “पहलगाम पर भारत का पैगाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.” उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि भारत की आत्मा पर हमला करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम भी है और संकल्पबद्ध भी है। अब आतंकवाद का नासूर मिटा कर ही रहेंगे।
भारतीय सेना ने जो स्ट्राइक की, वो पूरी तरह टारगेटेड थी। सिर्फ उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया गया जहां से भारत पर हमले की साजिशें रची जाती थीं। सेना ने कहा कि पाकिस्तान की किसी आम या सैन्य शिविर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। यह ऑपरेशन नॉन-एस्केलेटरी यानी टकराव को बढ़ावा देने वाला नहीं था, बल्कि आतंकवाद को रोकने के मकसद से किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने की। वह लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना के वरिष्ठ अफसरों के संपर्क में थे। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सीमित, सटीक और सफल रहा।
इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने एक बार फिर यह दिखाया है कि जब देश पर हमला होगा, तो जवाब भी कड़ा और साफ होगा. पहलगाम हमले की जिम्मेदारी एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन के प्रॉक्सी ग्रुप The Resistance Front ने ली थी. भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये हमले पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों की साजिश का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें…जातिगत जनगणना कराने के लिए केंद्र सरकार ने लिया फैसला, सभी जाति की आबादी का निकलेगा डेटा