हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर आकाशदीप ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानकर आप..

By Aslam Abbas 112 Views Add a Comment
2 Min Read

भारत और इंग्लैंड के बीच साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस सीरीज में पहला और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, वहीं दूसरे और पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। भारत को जिन दोनों मैच में जीत हासिल हुई, उसमें ऑलराउंडर आकाशदीप का अहम योगदान रहा। इस सीरीज के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। आकाशदीप ने बताया कि ‘जितना मैं भी खुद पर भरोसा नहीं करता, उससे ज्यादा वे मुझ पर करते हैं।

आकाशदीप ने बताया कि कोच गौतम गंभीर ने उनसे कहा था कि ‘तुम अपनी ताकत को अभी नहीं जानते हो। देखो मैं तुमसे कह रहा हूं कि तुम ये कर सकते हो। तुम्हें हमेशा ही इस लगन के साथ खेलना होगा’. आकाशदीप ने टीम इंडिया के हेड कोच के बारे में आगे कहा कि ‘गौतम भाई काफी जुनूनी कोच हैं। वे हमेशा ही हमें मोटिवेट करते रहते हैं। वो मुझ पर मुझसे भी ज्यादा भरोसा करते हैं। वे मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर भरोसा करते हैं।

आकाशदीप को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था। लेकिन जब बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को चुना गया, तब आकाशदीप ने खुद को साबित करने का मौका नहीं गंवाया। इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर आकाशदीप ने 10 विकेट चटकाए थे और अपने क्रिकेटिंग करियर का पहला पांच विकेट हॉल भी हासिल किया।

आकाशदीप ने केनिंग्टन ओवल में हुए पांचवें टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक अहम पारी खेली। भारत की दूसरी पारी में आकाशदीप नाइट वॉटमैन के तौर पर खेलने आए थे और उन्होंने टीम के लिए एक अहम पारी खेली। आकाशदीप ने 94 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें इस खिलाड़ी ने 12 चौके जड़े।

ये भी पढ़ें…मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन

Share This Article