एडिलेड में टीम इंडिया की बड़ी हार, स्टार्क-हेड के बाद कमिंस का दिखा जलवा

3 Min Read

पटना डेस्कः ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए बॉर्डर-गवास्कर प्रतियोगिता के दूसरे टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया है। यह मैच जीतने के साथ ही कंगारू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में एक-एक से बराबरी पर आ गई है। बता दें कि पर्थ टेस्ट में भारत ने 295 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया की यह एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट मैचों में लगातार 8वीं जीत है।

ट्रेविस हेड समय-समय पर भारत के खिलाफ खूब सारे रन बनाते रहे हैं। एडिलेड टेस्ट में भारत को जीत से दूर ले जाने वाले ट्रेविस हेड ही थे। उन्होंने ऐसे समय में 140 रनों की शतकीय पारी खेली, जब अन्य बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। हेड के शतक और मार्नस लबुशेन की 64 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 157 रनों की बढ़त प्राप्त कर पाया था। टीम इंडिया फिर से दबाव में ढह गई और दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन ही बना पाई।

मैच में तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी महज 175 रनों पर सिमट गई थी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में केवल 19 रनों का लक्ष्य मिला. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कई बार भारतीय टीम के लिए तारणहार बन चुके ऋषभ पंत पूरी तरह ‘आउट ऑफ टच’ दिखे. नितीश रेड्डी जरूर जोश से भरे दिखे, जो दोनों पारियों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने दोनों पारियों में 41 और 47 रन की पारी खेली।

मैच की शुरुआत ही मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को गोल्डन डक का शिकार बनाकर की थी। वहां से विकेट गिरने का सिलसिला समाप्त ही नहीं हुआ। आलम यह था कि भारत की पहली पारी महज 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन का स्कोर खड़ा कर डाला, जिससे उसे 157 रनों की बढ़त मिली। स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए थे, जिन्होंने पूरे मैच में 8 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में कमिंस ने भार संभाला, जो पहली पारी में 2 विकेट ले सके थे लेकिन दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।

एडिलेड टेस्ट में भारतीय बैटिंग शुरू से ही बेबस नजर आई। पूरे मैच में भारत का एक भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। दोनों पारियों में नितीश रेड्डी टॉप-स्कोरर रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 42 रन बनाए. विराट कोहली ने दोनों पारियों में कुल 18 और कप्तान रोहित शर्मा पूरे मैच में केवल 9 ही रन बना पाए।

ये भी पढ़ें…मुंगेर में मैराथन दौड़ आयोजित, बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी हुई शामिल: कमिश्नर, डीएम और एसपी भी रहे मौजूद

Share This Article