उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नोटिस जारी, आरिफ मोहम्मद खान के साथ इन नामों की चर्चा तेज..

By Aslam Abbas 111 Views Add a Comment
2 Min Read

भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नौ सितंबर को चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। नोटिस के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, जबकि दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। चुनावी मुकाबले से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है।

बता दें कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिए थे। हालांकि जगदीप धनखड़ का कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, मध्यावधि चुनाव की स्थिति में पद पर चुने जाने वाले व्यक्ति को पूरे पांच साल का कार्यकाल मिलता है। यह भारत के इतिहास में तीसरी बार हुआ कि कोई उपराष्ट्रपति कार्यकाल पूरा करने से पूर्व पद‌ छोड़ा है। इससे पहले वी.वी. गिरि और कृष्णकांत ऐसा कर चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार सत्ताधारी एनडीए में अभी कोई जल्दबाजी नहीं है। रक्षाबंधन के बाद उम्मीदवार तय करने को लेकर विचार-विमर्श तेज होगा। चर्चित नामों में राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह प्रमुख है, क्योंकि वे पदेन सभापति भी हैं। अन्य एनडीए (NDA) उम्मीदवारों में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की नामों की भी चर्चा चल रही है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि धनखड़ के इस्तीफे की पृष्ठभूमि में भाजपा सरकार ने दबाव बनाया, जहां उन्हें “या तो प्रस्ताव वापस लो या इस्तीफा दो” की स्थिति बना दी थी।

ये भी पढ़ें…भारत-अमेरिका के बीच नहीं हो पाई ट्रेड डील? आखिर 25% टैरिफ के पीछे की कहानी जानिए

Share This Article