भारतीय हॉकी टीम आज पहुंचेगी गया, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By Aslam Abbas 129 Views
2 Min Read

पटनाः महिला एशियन चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन राजगीर में होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए भारतीय हॉकी टीम सोमवार को गया पहुंचेगी। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। डीएम ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंचेगी। इसके अलावा विभिन्न शिड्यूल में गया एयरपोर्ट पर ही चाइना की टीम आयेगी।

वहीं, पटना में चार टीमों की खिलाड़ी पहुंचेंगी। डीएम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेजबान भारत सहित चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाइलैंड की टीमें भाग ले रही हैं। सभी खिलाड़ियों का बोधगया के विभिन्न होटलों में ठहराव होगा। एसएसपी ने बताया कि बोधगया के विभिन्न होटलों में खिलाड़ी 15 दिनों तक ठहरेंगी।

बता दें कि राजगीर में मैच के लिए गया होते बोधगया तक एनएच 82 से मूवमेंट होगा। आवागमन और सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। भारत और दक्षिण कोरिया की टीमें हयात होटल में रुकेंगी। वहीं चीन, जापान, मलेशिया और थाइलैंड की टीमें एयरपोर्ट स्थित बुद्धा रिसॉर्ट में रुकेंगी।

हॉकी खिलाड़ियों के आगमन को लेकर महाबोधि मंदिर की सजावट और आसपास के एरिया में वॉल पेंटिंग की जा रही है। टीमों के गुजरने वाले रास्तों पर छह तोरणद्वार का निर्माण किया गया है। टूर्नामेंट के लिए जारी शुभंकर “गुड़िया ” का कटआउट लगाया गया है। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी लाइव पर किया जायेगा। ताकी दर्शक मैच का आनंद अपने घर में बैठकर लुत्फ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें…अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज जिले के 6 खिलाड़ी शामिल

Share This Article