इंडो-नेपाल सीमाओं को किया गया सील, संवेदनशील इलाकों में हेलिकाॅप्टर से हो रही निगरानी

By Team Live Bihar 107 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में मतदान के लिए सीमाई इलकों को सील कर दिया गया। संवेदनशील इलाकों में हैलिकाॅप्टर से निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि चुनाव के तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में कोशी और सीमांचल क्षेत्रों में असमाजिक तत्वों की गतिविधयिों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

इंडो-नेपाल बाॅर्डर पर सशस्त्र सीमा बल के जवान इंटरनेशल बाॅर्डर पर हर समय चैकन्ने नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बाॅर्डर के आसपास कड़ी चैकसी बरती जा रही है। एसएसबी के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि चुनाव में नाका पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। अपने काउटर पार्ट के साथ ज्वांइन पेट्रोलिंग भी नेपाल के साथ मिलकर कर रहे हैं।

भारत-नेपाल सीमा के रास्ते अक्सर असमाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन एसएसबी के चैकन्नें जवान ऐसी हर कोशिश को नाकाम करने के लिए मुस्तैद नजर आते हैं।

Share This Article