इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए आवेदन करने की आखिरी डेट, इतनी होगी तनख्वाह

By Aslam Abbas 105 Views
2 Min Read
जॉब की तैयारी करती युवती

पटना डेस्कः इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में नौकरी पाने का मतलब किसी सपने का पूरा होने जैसा होता है। आईबी में काम करने की ख्वाहिश हर युवाओं की होती है। अगर आप भी आईबी की नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है। इसके लिए आईबी ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल 4 दिन बचे हुए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आईबी में भरे जाने वाले पद

आईबी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 660 पदों पर बहाली की जाने वाली है। जो भी इन पदों पर नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, वे 29 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते है। इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (आईबी/बीओआई) के तहत विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर बहाली की जा रही है।
ACIO-I/Exe- 80 पद
ACIO-II/Exe- 136 पद
JIO-I/Exe- 120 पद
JIO-II/Exe- 170 पद
एसए/एक्सई- 100 पद
JIO-II/टेक- 8 पद
एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स- 3 पद
JIO-I/MT- 22 पद
हलवाई-सह-रसोइया- 10 पद
केयरटेकर- 5 पद
पीए (पर्सनल असिस्टेंट)- 5 पद
प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर- 1 पद
कुल 660

आईबी में नौकरी पाने की योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (आईबी/बीओआई) के तहत भरे जाने वाले पदों के लिए जो भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें..बिहार शिक्षक भर्ती के बाकी बचे रिजल्ट जारी, BPSC की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें परिणाम

Share This Article