IPL 2020: BCCI ने IPL-13 का शेड्यूल किया जारी, CSK और MI के बीच होगा पहला मैच

By sumit rawat 77 Views
2 Min Read
IPL 2020

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए आज (रविवार को) नया शेड्यूल जारी कर दिया है. नए शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच ही होगा.

आईपीएल के इतिहास के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच, पिछले टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों के बीच होता है. इस बार भी ये नियम जारी रहेगा. पहला मैच सीएसके और एमआई के बीच ही होगा. इस बार में टूर्नामेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है. इस बार मैच साढ़े 7 बजे से खेले जाएंगे.

पहला मैच धोनी की टीम और रोहित शर्मा के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा. BCCI के अनुसार फिलहाल लीग मैचो के शेड्यूल का ही ऐलान किया गया है. प्लेऑफ की तारीखों और मैदान का ऐलान बाद में किया जाएगा.

IPL 2020 Schedule
IPL 2020 Schedule

IPL 2020 Schedule
IPL 2020 Schedule

IPL शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे. 3 नवंबर को आखिरी लीग मैच खेला जाना है, जो सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा.

टूर्नामेंट का दूसरा मैच 20 सितंबर (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा. लीग का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा और टूर्नामेंट का तीसरा मैच सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच होगा.

बता दें कि IPL के 13वें सीजन के सभी मुकाबले बंद दरवाजों की पीछे खेले जाएंगे और इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी. इससे पहले IPL 2020 का आगाज मूल रुप से 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते लीग को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Share This Article