पटना के अलावा अब इन जिलों में बनेगा ISBT, बिहार से इतने राज्यों के लिए बस सेवा..

By Aslam Abbas 137 Views Add a Comment
2 Min Read

राजधानी पटना के बाद बिहार के दूसरे जिले में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाने की दिशा में बड़ी पहल हुई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दुर्गा पूजा के पहले बिहार से देश के छह राज्यों के लिए बस सेवा शुरु करने जा रही है। दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बंगाल, पंजाब और हरियाणा के परिवहन विभाग से इस मामले को लेकर अनुमति मिल गई है।

परिवहन निगम की बसों के अलावा पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) में भी बसों को चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा पीपीपी मोड में बस चलाने के लिए निगम एकमुश्त 20 लाख रुपये का अनुदान भी देगा। भागलपुर, पटना, गया, पूर्णिया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के प्रमंडल मुख्यालय से इन बसों की सेवा की शुरुआत की जाएगी। इन सभी जिलों से बसों के परिचालन के लिए परमिट की प्रक्रिया भी साथ-साथ की जा रही है। अभी दरभंगा से यूपी, भागलपुर से झारखंड और पूर्णिया डिपो से बंगाल के लिए कुछ बसों का परिचालन हो भी रहा है।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की माने तो कई माह तक इन राज्यों के रूटों पर बसों के परिचालन को लेकर माथापच्ची की गई। इसके बाद तय हुआ कि इन राज्यों में विस्तृत रूप से बसों का परिचालन किया जाएगा। एक आंकड़ा के अनुसार प्रत्येक साल बसों से इन राज्यों में करीब तीन से सात लाख लोग यात्रा करते हैं। इसके लिए लोगों को मोटी रकम चुकानी पड़ती है।

यात्री ट्रेन के रास्ते पहले किसी राज्य के राजधानी जाते हैं। फिर वहां से सबंधित जगहों के लिए बस से जाते हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो सर्वे में सवारी के मिलने को लेकर कई चरण में जांच पड़ताल करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय और म्यूजियम के टनल का किया निरीक्षण, कई अधिकारी मौके पर रहे मौजूद

Share This Article