आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, भारतीय सेना पर है देश को भरोसा : तेजस्वी यादव

2 Min Read

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा और पाकिस्तान को अपनी औकात में रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह सक्षम है और देश की जनता को उस पर पूरा विश्वास है।

तेजस्वी यादव ने कहा,”जो भी निर्णय सेना लेती है, हम सबको उस पर भरोसा होता है।इतिहास गवाह है कि हमारी सेना ने हर बार अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया है।

दुर्घटना में घायल की मदद पर बोले तेजस्वी – “मानवता सबसे ऊपर है

बख्तियारपुर फोरलेन पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद से जुड़े सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा,
“अगर किसी की जान बच सकती है तो हमें जरूर मदद करनी चाहिए। सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं, इसलिए मानवता के आधार पर आगे आकर मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बोले – “उनके फैसले का सम्मान, अब युवाओं की बारी

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”उन्हें लगा कि अब समय हो गया है, तो उन्होंने सही निर्णय लिया। उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”उन्होंने यह भी कहा कि अब युवाओं को आगे आने का मौका मिलेगा और उम्मीद है कि “वे कोहली और रोहित शर्मा से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Share This Article