पूर्व विधायक सतीश कुमार RJD के बने वरीय उपाध्यक्ष, जगदा बाबू ने किया मनोनित

By Aslam Abbas 73 Views
1 Min Read

पटनाः बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पूर्व विधायक सतीश कुमार को बिहार ‌प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल का वरीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद, पूर्व सांसद अर्जुन राय, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता सतीश कुमार दास, एजाज अहमद और अरुण कुमार यादव ने बधाई दी हैं।

इस मौके पर सभी ने कहा कि इनके मनोनयन से राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती मिलेगी। ये हमेशा पिछड़ों और लव कुश समाज के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष और आंदोलन करते रहें है। लालू प्रसाद के विचारों और तेजस्वी के कार्यों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में इनका अनुभव पार्टी को मिलेगा, जिससे पूरे बिहार में पार्टी मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें…वोटबैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए विपक्ष कर रहा है वक्फ संशोधन बिल का विरोध – सम्राट चौधरी

Share This Article