लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में 8 जनवरी को हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

By Team Live Bihar 81 Views
2 Min Read

जेल में किन-किन लोगों से मिले लालू प्रसाद, जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ है या नहीं. इस बिंदु पर हाई कोर्ट में 8 जनवरी को बहस होगी. देखना अहम होगा कि अदालत की कार्रवाई क्या होती है. फिलहाल सब की नजर अदालत की कार्रवाई पर.

चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया है. इस बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. देखना अहम होगा कि सरकार के जवाब पर अदालत का क्या कुछ आदेश होता है.

लालू प्रसाद की तरफ से जेल में रहते हुए भी धड़ल्ले से जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा था. मीडिया में भी जेल मैनुअल के धड़ल्ले से उल्लंघन की बातें आ रहीं थीं. लालू प्रसाद की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से यह मामला अदालत में उठाया गया.

उसके बाद अदालत ने उस पर राज्य सरकार से जवाब मांगा था. पूर्व में राज्य सरकार की तरफ से आधी-अधूरी जवाब दी गई थी. जिस पर अदालत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फिर विस्तृत और बिंदुवार जवाब पेश करने को कहा था. उसी आलोक में जवाब पेश किया गया है.

Share This Article