जन सुराज के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे, पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज

By Live Bihar 672 Views
2 Min Read

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र चल रहा है। इसको पुलिस और प्रशासन सदन के आस-पास के क्षेत्र में धारा 144 लगा रखा है। ऐसे में किसी भी तरह का इस इलाके में विरोध प्रदर्शन करना मना है। लेकिन जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव करने निकल पहुंचे थे। तो पुलिस ने काफी समझाने के बाद प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके कारण इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

जनसुराज के चीफ प्रशांत किशोर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें चितकोहरा गोलंबर के पास ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच खूब धक्का-मुक्की भी हुई। प्रशांत किशोर इस दौरान पूरी तरह से आक्रामक दिखें। जनसुराज के कार्यकर्ता भी सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी कर रहे थे।

इस दौरान प्रशांत किशोर की ओर से बताया गया कि, वे तीन मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिए निकले। उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणा के बावजूद गरीब परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये क्यों नहीं मिले? 3 डिसमिल जमीन दलित भूमिहीन परिवारों को क्यों नहीं मिली? और भूमि सर्वेक्षण में भ्रष्टाचार पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है?

ये भी पढ़ें…सदन किसी के ‘बाप’ की नहीं..RJD विधायक के बयान पर स्पीकर ने..डिप्टी CM विजय सिन्हा को भी फटकार, जानिए मामला..

Share This Article