कृषि बिल के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर सवार होकर किया प्रदर्शन, राजद कार्यकर्ताओं ने फूल देकर दिखाई गांधीगिरी

339 Views
1 Min Read

गया: किसान विरोधी कृषि बिल के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत आज जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर सवार होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया और दुकानों को बंद कराया। वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के टावर चौक सहित विभिन्न सड़क मार्गों पर गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी दिखाइए। कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों और सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों को गुलाब का फूल दिया।भारत बंद के दौरान राजद, कांग्रेस, जन अधिकार पार्टी, वाम दलों के कार्यकताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है।लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आज किसान सड़क पर है। सरकार किसान विरोधी कृषि बिल को वापस ले। अन्यथा यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जन अधिकार पार्टी आगामी 23 दिसंबर से चंपारण जिला से आंदोलन की शुरुआत करेगी। सरकार जब तक किसान विरोधी कृषि बिल को वापस नहीं लेती। तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Share This Article