बिना भाजपा -जदयू ने सीटों का बंटवारा कर लिया – जीतन राम मांझी कहा -हमें 35 से 40 सीटें चाहिए

3 Min Read

पटना, संवाददाता
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने ने बिधानसभा चुनाव के लिए 35 से 40 सीटों की मांग की है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हम 20 विधायक चाहते हैं और इसके लिए 35 से 40 सीट चाहते हैं। अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष को दबाव बनाना चाहिए। अभी कुछ दिनों पहले जिला 20 सूत्रीय कमेटी का गठन हुआ, लेकिन हमारी पार्टी के लोगों को जगह नहीं दी गई। प्रखंड स्तर पर भी 20 सूत्रीय कमेटी के गठन में भाजपा और जदयू ने आपस में सीटे बांट ली। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने की।
बैठक में विधानसभा चुनाव और पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार को लेकर रणनीति बनाई गई। यह तय किया गया कि ‘हम’ एनडीए गठबंधन के तहत 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब तक 8 जिलों में एनडीए सम्मेलन हो चुका है और शेष 25–30 जिलों में भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बैठक में पार्टी का यूट्यूब चैनल शुरू करने , हम सेना नाम से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने निर्णय लिया गया । हम सेना में हर जिले में 100 कार्यकर्त्ता होंगे।
पार्टी का स्थापना दिवस 20 मई को पटना में भव्य रूप से मनाया जाएगा। पार्टी की पत्रिका मांझी दर्पण का विमोचन भी किया जाएगा। क्षेत्रीय जन संवाद के ज़रिए पार्टी का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा ताकि जनता की राय को प्रमुखता दी जा सके। इसके साथ ही, सरकार की 20 सूत्री योजना में और अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग उठाई जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार पांडे ने किया। बैठक में पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र मांझी,श्याम सुंदर शरण, कौशलेंद्र कुमार, पम्पी शर्मा, रमेश सिंह, राजेश रंजन, शंकर मांझी, नंदलाल मांझी, निलेश कुमार, रंजीत चंद्रवंशी, रामायण राजभर, रजनीश कुमार, राजेश्वर मांझी, कमाल परवेज, प्रो. डी.एन. सिन्हा, गीता पासवान, मोहम्मद कमालुद्दीन,दिलीप यादव,टूटू खान, डॉ. शशि कुमार, अरशद परवेज, साकेत यादव, गिरधारी सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article