- Advertisement -

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपने 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इस बार शिवहर से लवली आनंद और मुंगेर से ललन सिंह को मैदान में उतारा गया है। इसके साथ ही जनता दल यूनाइटेड एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। हाल ही में नीतीश कुमार महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए खेमे में आए थे।

जेडीयू की लिस्ट के मुताबिक जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, नालंदा से कौशलेंद्र, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्षी और किशनगंज लोकसभा सीट से मुजाहिद आलम मैदान में उतर सकते हैं।

मालूम हो कि, एनडीए गठबंधन में जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं और बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पांच सीटें चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (राम विलास) को दी गई हैं। इस बार जदयू  वाल्मिकीनगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उधर बात करें भाजपा और चिराग समेत अन्य पार्टी की तो भाजपा सीट बंटवारे के समझौते के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम उन प्रमुख सीटों में से हैं जहां बीजेपी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। जबकि चिराग पासवान की पार्टी  वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई पर चुनाव लड़ेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी और एक सीट हिंदुस्तान अवाम मोर्चा को मिला है, जिसके अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने गया से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here