जदयू ने जारी किया अपना निश्चय पत्र, बिहार में इन मुद्दों पर होगा कार्य

By Team Live Bihar 73 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू ने सात निश्चय पार्ट-2 की घोषणा कर दी है. इस निश्चय पत्र के जरिए जदयू ने साफ़ कर दिया है कि पार्टी आगे बिहार में विकास को लेकर कैसे आगे बढ़ेगी. इससे पहले भी पार्टी ने 2015 के चुनाव में सात निश्चय की घोषणा की थी और उसी के तर्ज पर इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जदयू ने सात निश्चय पार्ट 2 का एलान कर दिया.

सात निश्चय भाग-2 में इन मुद्दों पर होगा कार्य
युवा शक्ति- बिहार की प्रगती
सशक्त महिला-सक्षम महिला
हर खेत तक सिंचाई का पानी
स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव
स्वच्छ शहर-विकसित शहर
सुलभ सम्पर्कता
सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा

जदयू के साथ- साथ नीतीश कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल से निश्चय पत्र जारी किया है. इसके साथ मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके लिखा है कि लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है. आप सभी को धन्यवाद कि मुझे बिहार की सेवा करने का मौका दिया. मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से 7 निश्चय भाग-2 को क्रियान्वित कर हम राज्य को विकास की और ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम

TAGGED:
Share This Article