- Advertisement -

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से आने वाले प्रफुल्ल पटेल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया, जहां भजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रदेश कार्यालय में उन्हें समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण कराई।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगे के दिनों में भी नालंदा की पावन धरती का सम्मान बढ़ाएगी. 29 साल से लालू-नीतीश के शासन में बिहार और नालंदा में सब चौपट कर दिया गया है. पहले 15 बरस तक लालू ने बिहार को झेला, अब 18 साल से नीतीश कुमार बिहार को चौपट करने में लगे हैं. सम्राट ने दावा किया कि राजगीर में एयरपोर्ट बनना था लेकिन 9 साल से जमीन नहीं मिल पाया. अब नीतीश मुक्त बिहार बनाना है. इसमें नालंदा का सबसे बड़ा रोल है. नालंदा को पूरी तरह से नीतीश मुक्त करना है और नालंदा के लोगों से भी मुक्त करना है. भाजपा ने नीतीश को पांच बार मुख्यमंत्री बनाया हम चाहते तो बीजेपी  का भी मुख्यमंत्री बन सकता था।

लालू पर हमला बोलते हुए सम्राट ने कहा कि उन्होंने आरक्षण का फायदा अपने लिए फिर पत्नी को दिया फिर बेटा को दिया फिर बेटी को दिया. यही है लालू का आरक्षण का मॉडल. अति पिछड़ों की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई यही है. नीतीश मॉडल हवा में है. सवर्ण आयोग का गठन हुआ उस पर कोई काम नहीं हुआ. अब जातिगत गणना हुई है तो हम नीतीश कुमार से जानना चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी रिपोर्ट जारी करें.

उन्होंने कह कि भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 से 40 सीट जीतेगी. वहीं 2025 में भाजपा के बेटा को बिहार का मुख्यमंत्री बनना है. नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने पर कहा कि प्रधानमंत्री की कृपा से वर्ष 2020 में नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री बने. अब नीतीश कह रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं ऐसे में भाजपा नीतीश को उनके पैतृक गांव कल्याण बिगहा में एक कुटिया बनाकर दे देगी वे वहीं चलकर विश्राम करें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here