सियासी कयासों के बीच JDU का नया पोस्टर, 2025 फिर से नीतीश..

2 Min Read

पटनाः बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सियासत को लेकर काफी कुछ चल रहा है। खास करके बीजेपी से नाराजगी के कयास खूब लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर मीडिया से लेकर विपक्षी पार्टियों ने बयानबाजी की है। लेकिन तमाम तरह की कयासों के बीच जेडीयू ने विरोधियों को कड़ा संदेश दे दिया है। जेडीयू ने सीएम नीतीश का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ‘2025 फिर से नीतीश’

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दावा किया जा रहा था कि वह एक बार फिर से पलटी मार सकते हैं। बता दें कि विरोधियों ने केंद्रीय गृह मंत्री के उस बयान को आधार बनाया जिसमें अमित शाह ने बिहार में नेतृत्व के सवाल पर एक टीवी डिबेट के दौरान कहा था कि किसी टीवी डिबेट में इस तरह की बातें तय नहीं की जा सकती है।

बहरहाल अब जेडीयू ने भी विरोधियों को करारा जवाब दे दिया है। जेडीयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक नया पोस्टर जारी किया है। जेडीयू ने एक्स पर लिखा, नीतीश मतलब सबकी स्वीकार्यता, नीतीश मतलब बिहार का विकास, नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार, नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प.. इसीलिए तो ‘2025 फिर से नीतीश’।

सियासी कयासों के बीच JDU का नया पोस्टर, 2025 फिर से नीतीश.. 1

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और योजनाओं की सौगात के साथ साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस यात्रा से विरोधी खेमे में खलबली मच गई है। इसी बीच सियासी गलियारे में यह अफवाह फैला दी कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी से नाराज हो गए हैं और जल्द ही पलटी मारने वाले हैं हालांकि इसका फायदा विरोधियों को मिलता नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें…RJD सुप्रीमो लालू यादव विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव, यहां के लिए हो गए रवाना

Share This Article