JDU ने वीडियो जारी कर किया लालटेन युग पर हमला, कहा- अंधेरा छटा, आया उजाला

By Team Live Bihar 226 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव की तेज तैयारियों के बीच अब सियासी दलों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. सियासी दल एक दूसरे को घेरने के लिए लगातार पोस्टर से लेकर वीडियो तक जारी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जेडीयू ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और नया चुनावी वीडियो जारी किया है. वीडियो का कैप्शन दिया है कि अंधेरा छटा, आया उजाला, नीतीश कुमार ने बिहार बदल डाला.

जेडीयू ने जो वीडियो जारी किया है उसमें दिख रहा है कि शाम के समय में एक युवक घर में लालटेन साफ कर रहा है. उसकी मां आती और बोलती है कि बबुआ यह सब क्या फालतू काम करते हो. उसके बाद बिजली का स्वीच दबाती है और एलईडी बल्ब जल जाता है.

बल्ब जलने के बाद आगे गाना बजता है कि छोड़ों कल की बात पुरानी, कल की बातें पुरानी नए, दौर में लिखेंगे नई कहानी. जिसके बाद युवक हाथ में लिए लालटेन को फेंक देता. कैप्शन आता है बिजली पहुंची घर द्वार, रौशन है बिहार.
बता दें कि इससे पहले भी जेडीयू ने कई वीडियो जारी किया है. चुनावी वीडियो में दिखाया गया है कि नीतीश कुमार ने बिहार को लेकर कौन-कौन सा काम किया है. जिससे बिहार में बदलाव हुआ है.

Share This Article