जहानाबाद जिला में डायरिया का प्रकोप इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है। खासकर काको प्रखंड के मोहल्लों में डायरिया अधिक फैला है। इससे इलाके के गांव में दहशत फैली हुई है। सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत भी हो गयी। इन तमाम घटना के बाद जिले की डीएम अलंकृता पांडेय काको में डायरिया से प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुंचीं। फिर क्या था वहां पसरे गंदगी को देखकर कर्मियों और अधिकारियों जमकर फटकार लगाई।
डीएम मैडम अलंकृता पांडेय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। डीएम मैडम गंदगी और नल-जल योजना के खराब काम पर अधिकारियों को फटकार लगाई। दरअसल, अफसरों की लालफीताशाही और मनमानी देखकर उन्होंने अपना पेशेंस लूज कर दिया। इस दौरान अफसर अपने चेहरे लगे मास्क को बार-बार संभालते दिखे। डीएम ने तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें…गंगा नदी दिखा रहा रौद्र रुप, खतरे निशान से ऊपर पहुंचा पानी, लोगों का पलायन शुरु