बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ की ज्वैलरी लूट का खुलासा 2 लाख का इनामी गुर्गों के साथ पहुंचा था, समस्तीपुर कोर्ट का मुंशी भी शामिल

2 Min Read

समस्तीपुर, संवाददाता
समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ ने 7 मई को हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 15 लाख रुपए कैश लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है। शनिवार को एएसपी संजय पांडे ने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 2 लाख रुपए का इनामी कर्मवीर इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है। कर्मवीर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए एक करोड़ रुपए का सोना भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से लगातार पुलिस वैशाली समेत अन्य शहरों में छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर मास्टरमाइंड समेत उसके गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
संजय पांडे ने बताया कि सभी आरोपी समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक अन्य ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन उससे पहले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास बदमाशों के पास से तीन देसी पिस्तौल के अलावा चार गोली, घटना के दौरान इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इसके अलावा हुंडई कार व नगद 19,200 और 958.28 ग्राम सोना बरामद किया गया है।
एसपी संजय पांडे ने बताया कि दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी इस लूट कांड में शामिल है। दीपक पहले समस्तीपुर कोर्ट में मुंशी का काम करता था। लेकिन बाद के दिनों में वैशाली और समस्तीपुर जिला में कई लूट कांड में इसका नाम आया है। इससे पहले दलसिंहसराय में भी एक ज्वेलरी शॉप से लूट में दीपक ने लोकल लाइनर की भूमिका निभाई थी।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 7 मई को बैंक से ज्वेलरी लूटने के बाद उसे गलाने के लिए बिट्टू कुमार नाम के सोनार को दे दिया था। ऐसा इसलिए ताकि गले हुए सोने की बिक्री आसानी से की जा सके। बिट्टू बिदुपुर थाना क्षेत्र के ही नयागांव का रहने वाला है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सोनार बिट्टू के पास से गला हुआ सोना भी बरामद किया है।

Share This Article