हरनौत(नालंदा), संवाददाता
ग्रेटर नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित 22 वीं सीनियर, 17वीं जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बिहार के झंडू कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 किलोग्राम भार वर्ग में 205 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। 22वीं सीनियर, 17वीं जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रंजीत कुमार बॉडीबिल्डर 59 किलोग्राम में 40 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त हासिल किया।
कोच कुंदन कुमार ने बताया कि 16 से 18 मार्च 2025 को एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में 22 वीं सीनियर, 17वीं जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें देश भर से पारा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इसमें बिहार के झंडू कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 किलोग्राम भार वर्ग में 205 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक एवं 59 किलोग्राम में रंजीत कुमार बॉडीबिल्डर ने 40 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। इन दोनों पैरा खिलाड़ियों ने बिहार का नाम रौशन किया है। झंडू कुमार नालंदा जिला के हरनौत का निवासी है। इस उपलब्धि पर बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार, डॉ. अर्जीत, और कोच कुंदन पांडेय ने झंडू कुमार एवं रंजीत कुमार को को बधाई दिया।
उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है और राज्य के 51 लाख दिव्यांगों के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि है। झंडू कुमार की इस जीत से बिहार पैरा स्पोर्ट्स समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह सफलता राज्य में पैरा खेलों को और अधिक बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। हरनौत के आरपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ अनुज कुमार सिंहा, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र उदय कुमार, खेल प्रेमी प्रमोद कुमार, रवि कुमार, रंजीत कुमार, रासबिहारी पांडे, प्रकाश कुमार, रिंकू कुमारी, राजीव कुमार, विनय कुमार आदि लोगों ने जीत की बधाई दिया है।
झंडू कुमार ने राष्ट्रीय पैरा पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
