झारखंड: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में भर्ती

By Team Live Bihar 82 Views
2 Min Read

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें खांसी की शिकायत थी. आज सुबह जांच में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये. आज सुबह इनकी कोरोना जांच की गयी थी. इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएस डॉ अशोक कुमार पाठक ने इसकी पुष्टि की है.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत आज अचानक खराब हो गयी. इसके बाद उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें दो दिनों से खांसी थी. आज सुबह उनकी कोरोना जांच की गयी थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गयी. इसके बाद उन्हें तत्काल रांची स्थित रिम्स लाया गया. मंत्री को स्पेशल एंबुलेंस से रांची ले जाया गया. उनके साथ बोकारो के चिकित्सक व टीम गयी है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें पिछले दो दिनों से हल्की खांसी थी. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर उपचार कराया था. वे भंडारीदह स्थित अपने आवास पर ही थे. इससे पूर्व भी उन्हें एक बार हार्ट की समस्या हुई थी. इसके बाद ऑपरेशन भी कराया गया था.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. आज सुबह जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएस डॉ अशोक कुमार पाठक ने इसकी पुष्टि की है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे अस्वस्थ हैं. इलाज के लिए बोकारो से रिम्स जा रहे हैं.

Share This Article