बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के कोरोना संक्रमित होने के बाद और तबीयत खराब हो गई है. उनका ऑक्सीजन लेबल गिरता जा रहा है. जिसके कारण रिम्स से उनको दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है.
जगरनाथ महतो की तबीयत खराब होती जा रही है. जिसके बाद उनको दिल्ली भेजने की तैयारी चल रही है. आज जगरनाथ महतो को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि मेदांता में भर्ती कराया जाएगा. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. फिलहाल उनका रिम्स में इलाज चल रहा है.
शिक्षा मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उनको रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के कोविड आईसीयू वार्ड में इलाजरत हैं. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. ट्रॉमा सेंटर के एचओडी डॉ प्रदीप भट्टाचार्य और उनकी टीम हाई फ्लो-ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए उनका उनका इलाज कर रही है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जगरनाथ महतो ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी और कहा था कि संपर्क में आ लोग अपना टेस्ट करा लें. वही, सीएम हेमंत सोरेन ने जल्द ठीक होने की कामना की है.