अमित शाह से जीतन राम मांझी करेंगे मुलाकात, सीटों को लेकर होगी चर्चा..

2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हलचल दिखाई दे रही है। विधानसभा जैसे जैसे नजदीक आ रहा मुलाकातों का दौर भी शुरु हो गया है। इसी बीच हम (सेक्युलर) पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मांझी अमित शाह से आज सीट बंटवारे को लेकर अहम बातचीत कर सकते हैं।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सीट को लेकर एनडीए (NDA) में हलचल तेज है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और हम (सेक्युलर) पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी आज शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मांझी और शाह के बीच होने वाली मुलाकात अहम मानी जा रही है। साथ ही इस मुलाकात को लेकर सियासी हलचल भी तेज है।

सूत्रों के अनुसार, यह बैठक अमित शाह के आवास पर होगी। जहां दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि मांझी अपनी पार्टी के लिए 40 सीटों की मांग पर फिर से जोर दे सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में मांझी ने सार्वजनिक रूप से यह दावा किया था कि बिहार में हम(से.) का जनाधार मजबूत हुआ है और इसी आधार पर वे 40 विधानसभा सीटों पर दावेदारी कर रहे हैं।

इस मुलाकात को एनडीए में सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया का हिस्सा माना जा रहा है। साथ ही यह मीटिंग यह भी तय कर सकती है कि मांझी की पार्टी को एनडीए में कितना प्रभाव मिलेगा। बात दें कि, मांझी कई सर्वाजनिक मंचों से यह ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी 40 से 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें…भोजपुर में BJP संरक्षित सवर्ण सामंती अपराधियों ने कुशवाहा और यादव की हत्या की, माले ने 22 अप्रैल को जिलाव्यापी प्रतिवाद की घोषणा की

Share This Article