पटनाः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार में सीनियर आईएएस अधिकारी के बीच ठन सी गई है। दोनों ने एक दूसेर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल केंद्रीय मंत्री ने पंचायती राज/ अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के सचिव देवेश सेहरा के खिलाफ कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। फिर तो अधिकारी देवेश सेहरा ने मांझी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को ही चुनौती दे दी और कहा कि अगर वह आरोपों को साबित कर देंगे, तो मैं अपनी नौकरी छोड़ दूंगा।
बता दें कि केेंद्रीय जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत के दौरान विभाग में चल रही कमीशनखोरी को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि विद्यालय के भवन निर्माण से लेकर बच्चों को मिलनेवाले खाने में गड़बड़ी की जा रही है और इसके केंद्र में समाज कल्याण विभाग के सेक्रेटरी हैं, जिन्हें मोटा कमीशन पहुंचाया जाता है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि त्रिलोकी चक में आवासीय विद्यालय में घटिया स्तर के निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे प्रतिनिधि ने इसकी जांच के लिए लिखा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्हें बच्चों के मरने का इंतजार है।
साथ ही आरोप लगाया कि सेक्रेटरी पटना में चार साल से बैठे हैं, जहां से वह सिर्फ कलम चलाते है उन्हें फुरसत नहीं है यह सब देखने का। मेरा कहना है कि सेहरा साहब सिर्फ कुर्सी पर बैठे नहीं रहिए। पूरी तरह से कमीशन का खेल चल रहा है, जिसमें उनका भी हिस्सा होगा। जब से वह विभाग के सेक्रेटरी बने है, तब से भ्रष्टाचार का मामला बढ़ा है।
ये भी पढ़ें…MLC उपचुनाव के लिए JDU ने उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान, CM नीतीश के करीबी को जानिए