पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक से शव बरामद, पुलिस ने तीन को उठाया, CM ने जताया शोक

2 Min Read

पटना डेस्कः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उनके शव को एक सेप्टिक टैंक में छुपा दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

वहीं आईजी बस्तर पी सुंदरराज का इस मामले में कहना है, ‘पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा।

मुकेश एक टीवी पत्रकार थे, जो भ्रष्टाचार और नक्सल संबंधी मामलों को सक्रिय रूप से कवर करते थे। वह YouTube पर `बस्तर जंक्शन’ चैनल पर विभिन्न अपडेट और सामग्री पोस्ट करते थे, जिसके 159,000 से अधिक यूजर्स थे। उन्होंने 2021 में बीजापुर में मुठभेड़ के बाद माओवादियों द्वारा अपहृत सीआरपीएफ जवानों की रिहाई सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या की खबर बेहद दुखद और हृदय विदारक है। मुकेश जी का निधन पत्रकारिता और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

ये भी पढ़ें…BPSC का तैयारी कर रहा अभ्यर्थी ने किया सुसाइड, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Share This Article