पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत में उन्होंने सबसे पहले सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी के पवित्र धरती से किया है। नड्डा सबसे पहले गुरुद्वारा पहुँच गुरु महाराज जी के चरणों मे मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात उन्हें सरोपा भेंट किया गया। नड्डा के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा,सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी गुरुद्वारा में मत्था टेका।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। बिहार दौरे के पहले दिन नड्डा पटना स्थित आईजीआईएमएस के कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने कई सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। वहीं देर शाम वे गया भी पहुँचे जहां उन्होंने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी किया।
जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान बिहार के पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले के क़ई कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे।जेपी नड्डा पटना साहिव गुरुद्वारा से निकलने के बाद पटनासिटी के खाजेकलां में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर इसके बाद जगत प्रकाश नड्डा पीएमसीएच का निरीक्षण भी करेंगे फिर इसके बाद बिहार के दरभंगा के शोभन में बनने बाला जो एम्स है वहां भी वो जाने बाले है। इसके बाद जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच जाएंगे जहां वे कैंसर संस्थान और पीकू इंसेंटिव यूनिट का निरीक्षण भी करेंगे और अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का उद्घाटन भी करेंगे।
ये भी पढ़ें…बिहार में खाली पड़े बोर्ड और आयोग का होगा गठन, NDA में इन नेताओं की दावेदारी