NDA में हो गया सीटों का बंटवारा, JDU को 122 और बीजेपी को मिलीं 121 सीटें

By Team Live Bihar 129 Views
1 Min Read

सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान और लोजपा के गठबंधन से बाहर जाने के बाद एनडीए की पटना के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। इस प्रेस कांफ्रेंस में बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और भाजपा नेता प्रेम कुमार मौजूद हैं.
सीएम नीतीश ने कहा कि संजय जयसवाल ने बुनियादी बातों की जानकारी दे दी है. हम लोगों का जो गठबंधन है, इसमें बातचीत हो चुकी है. हम लोगों की बातचीत पहले ही हो चुकी थी लेकिन हम लोगों ने ऐलान नहीं किया था. अब जिस रूप से जानकारी दी जाएगी.  जनता दल यूनाइटेड को 122 सीटें मिली हैं. जिसमें से 7 सीट पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी एवं मोर्चा को दी गई हैं. भाजपा को 121 सीटें दी गई हैं, जिसमें से भाजपा मुकेश सहनी की पार्टी को कुछ सीटें देगी.

Share This Article