- Advertisement -
पटनाः सैकड़ों साल तक या उससे भी ज्यादा बिना किसी दवा के पूर्णतः निरोग और स्वस्थ जीवन के 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पटना में 16, 17 और 18 जून 2024 की ‘रवीन्द्र भवना पटना में “अवसर इस्ट” द्वारा आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में मिल्लेट्समैन पद्मश्री डॉ ० खादर वली खान शामिल हो रहे हैं।
मिलेट्स महोत्सव में शामिल होने से पहले खादर वली खान का पटना आगमन पर पूर्व सांसद डॉ० आर० के० सिन्हा और उनके “ अवसर ट्रस्ट” के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
ये भी पढ़े…गौ आधारित मल्टीलेयर कृषि प्रणाली पर 6 दिवसीय आवासीय प्रैक्टिकल प्रशिक्षण कार्यशाला
- Advertisement -