लाइव बिहार: जिले में दीपावली पर्व को देखते हुए डीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना लाइसेंस के कोई भी पटाखा दुकान नहीं खुलेंगे और खुलते हैं तो उनके ऊपर अधिकारी कार्रवाई करेंगे. जिसके तहत मोहनिया में फायर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे बाजारों में घूम कर सभी दुकानदारों को चेतावनी दिया गया कि दुकानदार अपने यहां आग बुझाने वाला यंत्र रखने के बाद ही दुकानों को खोलें.
वैसे दुकानदार जो आग बुझाने वाले यंत्र नहीं रखेंगे. उनके ऊपर कार्रवाई होगी. वही पटाखा दुकानदारों को भी चेतावनी दिया गया कि बिना लाइसेंस धारी अगर कोई भी पटाखा दुकानदार दुकान खोलता है तो उनका दुकान सील करते हुए उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसके तहत मोहनिया के दो पटाखा दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई करते हुए फायर विभाग के अधिकारियों ने दो दुकानों को बंद करा दिया. फायर विभाग के अधिकारी बताते हैं जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी पटाखा दुकानदारों को चेतावनी दिया जा रहा है कि बिना लाइसेंस के कोई भी दुकान नहीं खोलेंगे. अगर खोलते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.