बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सखवा गांव में बकरी चराने के विवाद को लेकर मंगलवार को जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति छठू बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बकरी चराने के विवाद को लेकर 10 की संख्या में रहे हथियारबंद लोगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. जब वे बीच बचाव करने गए तो बदमाशों ने उनकी भी पिटाई की है. पिटाई की वजह से छठू बिन्द की मौत हो गई है, वहीं 4 लोग लोग बुरी तरह चोटिल हो गए हैं. पीड़ियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.
वहीं, भभुआ के विधायक भरत बिन्द ने बताया आपसी विवाद में लोग मारपीट किया है. एक की मौत हुई है कुछ लोग घायल हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित मुआवजा इन लोगों को दिया जाएगा.