बिहार को बचाने के लिए आगे आए कन्हैया, कांग्रेस और प्रशांत किशोर सैकड़ों लोंगों ने ली जाप की सदस्यता

By Team Live Bihar 63 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार की जनता 30 साल के कुशासन से परेशान है और बदलाव चाहती है. मैंने बिहार में बदलाव को लेकर प्रशांत किशोर और कन्हैया कुमार से आगे आने का आग्रह किया हैं. आइए, बिहार की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर बदलाव की राजनीति में अपना योगदान दें. अगर हमसब एकजुटता बनाने में असफल रहे तो जनता हमें माफ नहीं करेगी. जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही.

जाप सुप्रीमो ने कहा की नीतीश कुमार चुनाव को लेकर उतावले हैं. लेकिन हमारा समाज कोरोना और बाढ़ से सहमा हुआ है. इस परिस्थिति में चुनाव आयोग को वंचित और पीड़ित लोंगों के आगामी चुनावी में भागीदारी को सुनिश्चित करने वाली योजना के बारे में बताना चाहिए. पप्पू यादव ने आगे कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में पीडीए लोंगों की पहली पसंद हैं. आज पीडीए को सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार का समर्थन मिला हैं. इस संगठन के रामानन्द पासवान, गौतम और नवीन ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ जाप पार्टी को अपना समर्थन पत्र दिया. पार्टी कार्यालय में आयोजित इस मिलन समारोह में तरैया विधानसभा से संजय, शम्भू, जितेंद्र प्रकाश, मुकेश सिंह सहित सैकड़ों जाप में शामिल हुए.

Share This Article