कृषि कानूनों के खिलाफ आज पूरे देश में विपक्ष का प्रदर्शन हो रहा है. बिहार में भी राजधानी पटना सहित कई जिलों में वाम दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध कर रहे हैं.इसी कड़ी में बिहार में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी को लेकर माले के नेता किसान महासभा के साथ पटना की सड़को पर उतरे. इनका साथ राजद कार्यकर्ताओं ने भी दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. पटना बुद्ध स्मृति पार्क के पास हो रहे इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सीपीआई नेता कन्हैया कुमार भी शामिल हुए.
पटना बुद्ध स्मृति पार्क के पास आयोजित इससभा में कन्हैया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. किसानों को कोई भड़का नहीं रहा है. वे खुद अपने हितों के लिए डटे हुए हैं. साथ हीं कन्हैया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि मैं खुद किसान के घर से हूं, अगर किसान अनाज नहीं उगाएगा तो क्या करेगा, अगर किसान मशरूम की खेती नहीं करेगा तो मोदी जी का गाल टमाटर की तरह लाल टुहटुह कैसे होगा.
बिहार में भी किसानों की हालत खराब है, किसी भी फसल की खरीद एमएसपी पर नहीं होती है. किसानों की बात नहीं मानी गई तो बिहार के किसान भी दिल्ली कूच करेंगे. किसानों को भड़काने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कन्हैया कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम को लगता है कि सिर्फ वही बुद्धिमान हैं और सभी मूर्ख. बुनियादी आंदोलन को कमजोर करने के लिए ऐसा बयान दिया जा रहा है. किसान हमारा पेट पालते हैं, वो किसी की बातों में नहीं आ सकते हैं.
Join Us On Facebook:- https://www.facebook.com/LiveBiharonline
Join Us On Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCqKMbjomyAemXX0cOse-akA