कराटे खिलाड़ी जाबिर और अनन्या को उपेन्द्र कुशवाहा ने किया सम्मानित, एशियाई खेल के लिए हुआ है चयन

By Aslam Abbas 70 Views
1 Min Read

पटनाः बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जाबिर अंसारी और अनन्या आनंद ने इसे फिर साबित किया है| राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को अपने आवास पर जाबिर अंसारी और अनन्या आनंद को सम्मानित करते हुए यह बात कही। जाबिर और अनन्या का चयन एशियाई खेलो के लिए आयोजित राष्ट्रीय कैम्प के लिए हुआ है। देश भर के खिलाड़ियों के चयन ट्रायल के बाद पुरुष और महिला वर्ग में चार– चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जाबिर और अनन्या उनमे शामिल है। अनन्या के बाहर रहने के कारण उनके पिता आनंद ने सम्मान ग्रहण किया।

कराटे खिलाड़ी जाबिर और अनन्या को उपेन्द्र कुशवाहा ने किया सम्मानित, एशियाई खेल के लिए हुआ है चयन 2

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव फज़ल इमाम मल्लिक ने बताया की जाबिर और अनन्या को उपेन्द्र कुशवाहा ने अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी। उपेंद्र कुशवाहा ने उम्मीद जताई की दोनों एथलीट एशियाई खेलों की टीम में जगह बना कर देश और बिहार का नाम रोशन करेंगे।

Share This Article