कटिहार: दिवाली के पहले उजड़ा आशियाना, 25 घर जलकर राख

By Team Live Bihar 64 Views
1 Min Read

कटिहार से इस वक्त दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घर से निकली एक चिंगारी ने 25 झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया है. फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. बताया जाता है कि अभी तक इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. बता दें कि ये घटना कटिहार के मनसासी इलाके की है.

बताया जाता है कि हरिप्रसाद महादलित टोला में एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से निकले आग ने एक घर को राख कर दिया. देखते ही देखते उससे सटे 25 घर लपेटे में आए गए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि 25 घरों को राख कर दिया. हालांकि अभी तक किसी के आहत होने की खबर नहीं आई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसपर काबू नहीं पाया जा सका. लेकिन इस घटना में दीवाली से पहले गरीबों का आशियाना उजड़ गया है. उन लोगों ने ये भी बताया कि दमकल की गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंची. जिस कारण सभी घर तेजी से जलकर जलकर राख हो गए.

Share This Article