कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पटना से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

By Team Live Bihar 77 Views
2 Min Read

कटिहार, संवाददाता: कटिहार पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को पटना के कदमकुआं से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों के पास से विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, 8000 नगद, 6 मोबाइल, दो सोने की अंगूठी, चांदी की चेन बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार इनके पाकिस्तानी साइबर अपराधियों से सीधा संपर्क का पता चला है।

मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान व गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर कटिहार साइबर थाना कांड के दो प्राथमिक अभियुक्तों को पुलिस ने पटना के कदमकुआं इलाके से गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तानी साइबर अपराधियों से संपर्क

गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्वी चंपारण निवासी 24 वर्षीय निश्तक आलम और 23 वर्षीय ईशा कुमारी शामिल हैं। इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों का संपर्क पाकिस्तानी साइबर अपराधियों से था। ये उनके साथ मिलकर साइबर ठगी करते थे। दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से अलग-अलग कंपनी के 6 सिम कार्ड, सोने की अंगूठी, चांदी की चेन, 2 सोने की अंगूठी, 8000 रुपये नगद, विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि प्राप्त हुए हैं।

छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक साजिद आलम, चांदनी कुमारी, कुमारी निशि, सत्यनारायण पाल, सुमित राज, मोहम्मद दानिश और सिपाही रोशन कुमार शामिल थे।

Share This Article