लाइव बिहार: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 में बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने चौथी वार विजयश्री हासिल किया है। इसके पहले उनकी पहचान एक कुशल राजनेता के रूप में थी। उन्होंने एक बार मशरक विधानसभा और दो बार बनियापुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया हैं जनता ने उनपर पूरा विश्वास कर चौथी बार विधानसभा 27689 वोटों के रिकार्ड मतों से जिताकर भेजा है।
राजद विधायक विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए हर समय हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहना, वैश्विक कोरोना संक्रमण काल और बाढ़ काल में क्षेत्र की जरूरतमंद जनता के बीच खाद्यान्न वितरण से लेकर जागरूकता जन जागरूकता अभियान चलाना, मास्क, सैनिटाइजर, मेडिकेटेड साबुन आदि का वितरण करके मानवता की सेवा के क्षेत्र में भी श्री सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा है। व्यवहार कुशलता, सामाजिक व धार्मिक कार्यों में रुचि आदि भी इनकी दिनचर्या में शामिल रही है।
मंगलवार की देर रात्रि इन्हें विजय श्री का प्रमाण पत्र हासिल हुआ, वहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत फूल माला पहनाकर किया।मशरक उनके पैतृक आवास बड़हिया टोला पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व समर्थकों सहित आम नागरिकों ने पहुंच शुभकामनाएं दी। मौके पर मीडिया से विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा है कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि की क्षेत्र की जनता-जनार्दन की जीत है।
जनता ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का मान सम्मान बनाएं रखा। वे बनियापुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा कृत संकल्पित है और आगे भी इसके लिए हर संभव प्रयास करते रहूंगे। मैं नेता नहीं बल्कि जनता का सेवक हूं। मौके पर उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने कहा कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक केदारनाथ सिंह की जीत पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और विधायक अधिवक्ता पुत्र रितुराज सिंह की देन है । जनता ने विधायक के कार्यकाल में हुएं विकास पर भरोसा रख उन्हें सारण जिले में सबसे अधिक मतों से विजयी बनाया है।