- Advertisement -

Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हुए ट्रेन हादसे में बिहार के यात्री की भी मौत हुई है. रंगापानी स्टेशन के निकट आज सोमवार को सुबह 9 बजे के करीब एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में अबतक 15 लोगों के मौत की खबर है | जिसमें तीन रेलवे कर्मी शामिल हैं. जबकि 60 से अधिक लोग हादसे में जख्मी हुए हैं उनका इलाज चल रहा है. इधर, पश्चिम बंगाल के इस रेल हादसे से बिहार में भी कोहराम मचा हुआ है. बिहार के भी लोग इस हादसे का शिकार बने हैं. खबर है की खगड़िया निवासी छुट्टन साह की भी जान इस हादसे में गयी है.

बिहार में इस घटना से कई घरों में मातम पसरा है. खगड़िया जिला के माडर दक्षिणी में रहने वाले छुट्टन साह के घर में कोहराम मचा है. मिल रही जानकारी के अनुसार, छुट्टन साह की भी मौत बंगाल के रेल हादसे में हुई है. खबर मिलने पर खगड़िया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. सांसद ने परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से बात करके हर संभव प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया. सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी इसकी जानकारी दी है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी के इंजन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी है जिससे यात्री ट्रेन के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. रेस्क्यू टीम वहां लोगों को सही सलामत निकालने की भरसक कोशिश कर रही है | इस घटना को लेकर जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री ने दुःख जताया है वहीँ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस हादसे को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है की – लगातार हो रहे इस तरह के रेल हादसे का जिम्मेदार कौन है ?

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here