बॉलीवुड के सलीम खान परिवार के दो बेटों ने शादी की थी और दोनों की ही पत्नी उन्हें छोड़कर जा चुकी हैं। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक कई साल पहले हो चुका था। उसके बाद सोहेल खान और सीमा सजदेह भी अलग हो गए।
मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह साथ में कम ही स्पॉट होती हैं मगर इस बार दोनों ने मुलाकात की है और खूब गपशप की है। मलाइका और सीमा जुहू के एक कैफे में मिली। जिसके बाहर दोनों ने पैपराजी के लिए खूब जमकर पोज दिए।
मलाइका और सीमा दोनों ही कूल लुक में नजर आईं। उनकी फोटोज पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं। मलाइका और सीमा ने एक-दूसरे को हग भी किया। मलाइका के लुक की बात करें तो उनका फुल डेनिम लुक था। उन्होंने डेनिम पैंट के साथ जैकेट कैरी हुई थी। उनका हेयरस्टाइल बहुत कूल लग रहा था।

वहीं सीमा के लुक की बात करें तो उन्होंने डेनिम के साथ व्हाइट टॉप पहना था और व्हाइट ही कलर के स्लिपर पहने थे. सीमा का सिंपल लुक भी कूल लग रहा था। एक्स खान बहुओं को साथ में देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. बता दें अरबाज खान और मलाइका साल 2017 में अलग हो गए थे. तलाक के बाद अरबाज दूसरी शादी कर चुके हैं और जल्द ही पिता बनने वाले हैं। वहीं सीमा और सोहेल के रिश्ते की बात करें तो शादी के 24 साल बाद साल 2022 में ये कपल अलग हुआ है।
ये भी पढ़ें…बिना शादी के मां बनीं एक्ट्रेस, ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब..हम साथ सोते थे तो ये होना ही था..