किशनगंज: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी साई कंपलेक्स विश्व बांग्ला क्रीड़ांगण में दो-दिवसीय फर्स्ट जलपाईगुड़ी इंटरनेशनल फिडे रेटेड ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट में किशनगंज जिले के 6 शतरंज खिलाड़ी शामिल हैं ।इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में इस जिले के छह खिलाड़ियों में दिव्यांशु कुमार सिंह, रोहन कुमार,चेतन दुगर, धान्वी कर्मकार, अंकुश बेन एवं आद्रिज कर्मकार शामिल हैं। कुल 225 000/-रुपए की इस अंतर्राष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडीशा, छत्तीसगढ़, मेघालय, असम, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित अन्य कई राज्यों से कुल 150 खिलाडियों ने भाग लिया |
इस बात की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव,चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मोहम्मद कलीमुद्दीन, विमल मित्तल, डॉक्टर एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, शिफा सैयद हफीज, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, डॉक्टर शेखर जालन, आसिफ इकबाल, सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ एम एम हैदर, मुनव्वर रिजवी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता मंगलवार को समाप्त हुई।