लाइव बिहार: किशनगंज सदर हॉस्पिटल में प्रसूता महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनो ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी. मृतक महिला के आक्रोशित परिजनों ने वहां कार्यरत नर्सो पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि महिला की डिलीवरी के बाद वहां डयूटी में तैनात एएनएम अपने मोबाईल में व्यस्त रही और तबीयत बिगड़ने के बावजूद दर्द से तड़पती महिला को देखने नहीं आयी और ना ही कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आयी.
परिजनों का कहना था कि रात को महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को नॉर्मल डिलीवरी से जन्म दिया था और लापरवाही की वजह से अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस औऱ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आक्रोशित परिजनों ने आरोपी एनएनएम के खिलाफ लिखित शिकायत की.
वहीं महिला की सास ने बताया कि कल दिन में महिला को प्रसव पीड़ा के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और जब हॉस्पिटल पहुंचे तो मैडम बोली दो नंबर वार्ड में ले जाए बच्चा अभी नही होगा लेट है. हमलोग वार्ड में लेकर चले गए जहां दिन भर रहे, बोलते बोलते बारह बजे रात को डिलीवरी के लिए लेकर गयी.उसके बाद मेरी बहू ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
उसने बताया कि डिलीवरी के बाद से ही मेरी बहू के पेट में दर्द शुरू हो गया और वहां ड्यूटी में मौजूद एनएनएम उसे देखने नहीं पहुंची जिसके बाद उचित इलाज के अभाव में उसकी सुबह मौत हो गयी. उन्होने न्याय की मांग करते हुए आरोपी एएनएम के खिलाफ कठोर कार्रवाही की मांग की.
वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डाँ नंदन ने बताया मृतक के परिजन ने मुझे आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने दो नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही कई आरोप भी लगाए हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों नर्सों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में 4 सदस्य टीम बनाकर जांच की जा रही है। जांच टीम द्वारा रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी यदि जांच में मामला सच पाया गया तो दोनों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।