किशनगंज, संवाददाता
रामनवमी पर्व को लेकर किशनगंज में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पर्व से कई दिन पहले ही पूरा शहर भगवा रंग में रंग चुका है। गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक भगवा झंडे लहराते नजर आ रहे हैं और ‘जय श्री राम’ के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
इस बार रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। शोभायात्रा के लिए गांधी चौक पर केसरिया रंग का आकर्षक पंडाल तैयार किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं का विशेष आकर्षण बन गया है।
रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो रुईधासा मैदान से शुरू होकर डेमार्केट, अस्पताल रोड, धर्मशाला रोड, गांधी चौक, भगत टोली रोड, फल चौक, चांदनी चौक, नीमचंद रोड, महावीर मार्ग, लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड, कैल्टेक्स चौक, धर्मगंज चौक, सरदार गोपाल स्कूल, विनय आर्ट्स चौक होते हुए एमजीएम रोड के रास्ते भूतनाथ गौशाला में समाप्त होगी।
इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी जिनमें भगवान श्रीराम की लीला, हनुमान जी की शक्ति और राम दरबार की भव्यता को दर्शाया जाएगा। यात्रा के समापन पर महाप्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा। शहर के अधिकतर इलाकों में युवाओं और राम भक्तों ने अपने घरों और वाहनों पर भगवा झंडे लगा लिए हैं। प्रवेश द्वार से लेकर हर चौक तक बड़े-बड़े होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर ‘मेरे राम आ रहे हैं’ जैसे भावनात्मक संदेश अंकित हैं।
रामनवमी पर भगवा रंग में रंगा किशनगंज, 6 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
