किशनगंज,संवाददाता
किशनगंज जिला अंतर्गत रामनवमी उत्सव पर विभिन्न प्रखंडों में जगह-जगह बाजे गाजे एवं झांकी लेकर शोभायात्रा निकाली गयी। पूरा शहर भगवामय हो गया था। झांकियों में खास राम मंदिर का भव्य मॉडल खास बना रहा।
रविवार को शहर के ऐतिहासिक रूईधासा मैदान उद्गम स्थल से विधिवत रामनवमी शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज गटानी, उपाध्यक्ष मुकेश पोद्दार, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह समाजसेवी त्रिलोचन जैन भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास,लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव मो.कलीमुद्दीन जदयू नेता सह केडीसीए सचिव परवेज आलम गुड्डू, केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन,रेडक्रॉस सोसायटी सचिव मीकी साहा, भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश गुप्ता सुबोध माहेश्वरी सहित अन्य प्रमुख समाजसेवी एवं आमंत्रित सम्मानित गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने किया।उद्गम स्थल से पूर्वाह्न ग्यारह बजे शोभायात्रा निकाली गई। शहर के डेमार्केट अस्पताल रोड होकर गांधी चौक से नेमचन्द रोड , धर्मशाला रोड कैल्टेक्स चौक और एमजीएम मेडिकल कॉलेज रोड से होकर शोभायात्रा भूतनाथ गौशाला पहुंची और महाप्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसके पूर्व विभिन्न हिन्दू संगठन के नेतृत्व में अलग-अलग वार्ड से राम भक्त अपनी-अपनी झांकी के साथ शोभायात्रा लेकर उद्गम स्थल पर पहुंचे जिसके बाद विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न हिन्दू संगठन वीर शिवाजी सेना हिन्दू जागरण सहित राजनीतिक पार्टी के प्रमुख नेता एवं आम नागरिक शोभायात्रा में शामिल थे ,हालांकि महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी।
इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी कैमरे एवं द्रोण केमरे से जगह-जगह की शोभायात्रा पर जिला प्रशासन निगरानी रख रहा था। डीएम विशाल राज एवं एसपी सागर कुमार ने जिले वासियों से अपील कर कहा कि शांति एवं सौहार्द से रामनवमी उत्सव मनाएं और इस अवसर पर संयुक्त रूप से जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।
रामनवमी उत्सव पर भगवामय हुआ किशनगंज, निकाली गई शोभा यात्रा
